Saturday, November 15, 2008

NAYANAGARH MAHOTSAV 2008
























































चुनार(मीरजापुर): नयनागढ़ महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को विंध्याचल मंडल के आयुक्त सत्यजीत ठाकुर ने मां गंगा में दीप-दान कर उद्घाटन किया। महोत्सव में कलाकारों ने समा बांधी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रात: के सत्र में सासाराम बिहार से पधारी कविता कृष्णमूर्ति ने लोक गीत (बिरहा) का गायन कर ढाई घंटे तक लोगों को बांधे रखा। सायं कालीन सत्र में श्री राघवेंद्र रामलीला नाटय समिति के सौजन्य से अंगद-बाणासुर संवाद की मनोहारी प्रस्तुति की गयी। रात बारह बजे तक चले देवी जागरण कार्यक्रम में इलाहाबाद की ममता ममोदनवाल व काशी गुप्ता, कछवा के मुटुक सिंह, मीरजापुर के मंटू मिश्रा, वाराणसी से मिथिलेश बाबा, चुनार के शिवा ने देवी गीतों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संचालन चंचल व ज्योति भूषण श्रीवास्तव ने किया। उक्त अवसर पर संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ट्राफियां प्रदान की गयीं। ।। ई. सभाजीत सिंह ,राजकुमार सिंह, जगदीश सिंह पटेल, डा. यू.पी.शाही आदि का स्वागत किया। COURTSY BY DAINIK JAGRAN ,CHUNAR
THESE PHOTOES ARE PRESENTED BY MR AMIT SONKAR & TALIM QURAISI FROM NAYANAGARH MAHOTSAV 2008 AT CHUNAR DITT MIRZAPUR, UP.PHOTOES SHOWN IN THIS BLOG IS OF SARENAYA ( RUSIA) WHO TAKING DEEGRI IN MUSIC FROM BHU.VARANASI.MIS SARENAYA GAVE HER CRACKING PERFORMANCE IN NAYANAGARGH MAHOTSAV BY DANCING & SINGING HINDI SONG "BOLE CHUDIYAN ,BOLE KANGANA FROM MOVIES KKKG"IT WAS BEST PERFORMANCE OF ALL PARTICITING DONE. NAYANAGARH MAHOTSAV 2008 IS ONE EFFORTS WHO MADE A MILE STONE FOR BEST SOCIAL ,CULTURAL & SANGEET WORKS ORGANISED IN CHUNAR .IT WAS JOINED WORKS OF PEOPLE OF CHUNAR & GANGOTSAV SANGEET SAMITEE (FAMILY). SALUTE FOR THEIR EXCELLENT PRESENTATION & PROGRAMME IN CHUNAR. BEST WISHES FOR NEXT..................................................ALOK SRIVASTAVA

No comments: